ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
वहीँ जब कभी सम्यक उदास होकर घर आकर लौट आता तो उसे सार्थक समझाता -भाई सीधे-सादे बने रहोगे ,तो डांट कर कोई भी चला जायेगा , तुम्हे मेरी तरह गुस्सैल होना चाहिए ,किसी ने जैसे ही कुछ बोलै उसका मुहतोड़ जवाब देना चाहिए।
दोनों भाइयों की बात एक दिन उसके पिता ने सुनी तो उनके पिता ने उन दोनों को समझने के मकसद से एक कहानी सुनायी।
एक जंगल में भयंकर सर्प रहता था। उसके आतंक के कारण कोई वहां जाता नहीं था। एक दिन उस जंगल से एक ऋषि मुनि गुजर रहे थे ,जैसे ही सर्प ने ऋषि को देखा तो उनकी तरफ लपका और काटना चाहा ,परन्तु ऋषि मुनि ने अपने योग बल से उस पर विजय पा ली। सर्प बोलै-क्षमा कीजिये महाराज मैं आपकी शरण में हूँ ,मुझसे भूल हुई है। ऋषि महाराज ने उस सर्प को क्षमा कर दिया कहा-आज से तू किसी को कटेगा नहीं। सर्प मान गया और लोगों को उसने काटना बंद कर दिया। धीरे-धीरे जंगल का रास्ता खुल गया ,सर्प लोगों को देखकर पीछे हट जाता ,चरवाहे लड़के आने जाने लगे ,जब भी सर्प को देखते तो पत्थ मारने लगे। सर्प बहग कर बिल में चला जाता था। वह पत्थर के चोट के घायल हो गया था और दुबला पतला हो गया था।
बहुत समय बाद ऋषि फिर एक दिन उस रास्ते से गुजरे ,सर्प ने अपनी व्यथा बताई। ऋषि बोले-मुर्ख मैंने काटने से मना किया था,फुफकारने से नहीं। ऋषिवर समझा कर चले गये। फिर अगले चरवाहे आये और सर्प को देखकर पत्थर मारने ही वाले थी सर्प ही फुफकार उठा ,लड़के घबरा कर भाग उठे , तब से उस सर्प को किसी ने पत्थर नहीं मारा।
सीख - यह कहानी हमें यह सीख देती है की मनुष्य को आकारण ही किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहिए ,परन्तु इतना डरपोक भी नहीं होना चाहिए की कोई भी उस पर आक्रमण करने की हिम्मत कर सके।
Comments
Post a Comment