ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
रिश्ते कैसे सुधारें ? किसी दीर्घकालीन प्रेम सम्बंध को बनाने की आपकी क्षमता आपके चरित्र और व्यक्तित्व का अहम पैमाना है । विश्वाश और सम्मान वैवाहिक जीवन तथा प्रेमपूर्ण सम्बन्धों का आधारभूत गुण हैं । यदि उनमें से एक या दोनो ही एक दूसरे पर विश्वाश करना या सम्मान करना छोड़ दे , तो सम्बंध ख़त्म हो जाता है । सुखद वैवाहिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है सामंजस्य । इसमें दो लोग एक - दूसरे के साथ आदर्श संतुलन में रहते हैं । प्रेम जीवन में हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है - यह कहा गया है की " जीवन में जो भी करते हैं , वह या तो प्रेम पाने के लिए करते हैं या प्रेम की कमी को भरपाई करने के लिए करते हैं । प्रेम लोगों के लिए उतना ही जारूरी है , जितना की गुलाबों के लिए पानी । प्रेम सारी चीज़ें सहन करता है , सारी चीज़ों में बिस्वास करता है , सारी चीज़ों में आशा रखता है , सारी चीज़ों को झेल जाता है । प्रेम कभी असफल नहीं हो