ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है
वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है।
उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है
आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स
निवेदन -आपसे निवेदन है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करें।
वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है।
उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है
आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स
1
जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा।
ब्रायन ट्रेसी
मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं।
ब्रायन ट्रेसी
यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे।
ब्रायन ट्रेसी
सेल्सपर्सन ,उद्दमी या कम्पनी मालिक के रूप में आप जो सबसे महत्वपूर्ण सवाल पूछ सकते हैं ,उनमें से यह सवाल पूछ सकते हैं की आप इस वक़्त जो कर रहे हैं ,क्या उससे बिक्री होगी।
दिन भर खुद से यह सवाल बार-बार पूछते रहें। जब भी नहीं जवाब मिले ,तो आपको तुरंत महत्वपूर्ण काम को रोक देना चाहिए और अपना ध्यान बिक्री बढ़ाने की ओर मोड़ देना चाहिए।
-ब्रायन ट्रेसी
आप जो कर रहे हैं ,अगर वह आपको अपने लक्ष्यों की ओर नहीं ले जा रहा है ,तो फिर यह आपको अपने लक्ष्यों से दूर ले जा रहा है।
-ब्रायन ट्रेसी
लक्ष्यों के बिना आप बस जिंदगी की लहरों पर डोलते और भटकते रहते हैं ,जबकि लक्ष्य होने पर आप तीर की तरह उड़ते हैं और सीधे निशाने पर पहुँच जाते हैं।
-ब्रायन ट्रेसी
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहाँ से आ रहे है। फर्क बात से पड़ता है आप कहाँ जा रहे हैं।
ब्रायन ट्रेसी
किसी सम्बन्ध का मूल्य सीधे इस अनुपात में होता है की उसमें कितने समय का निवेश करते हैं।
-ब्रायन ट्रेसी
सफल लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के अवसरों की तलाश करते रहते हैं। असफल लोग हमेशा यह पूछते रहते हैं इसमें मेरे लिए क्या है ?
-ब्रायन ट्रेसी
आपका सबसे बड़ा सम्पति आपके कमाने की योग्यता है। आपका सबसे बड़ा संसाधन आपका समय है।
ब्रायन ट्रेसी
यदि आप बार-बार वही करते हैं ,जो सबसे सफल सेल्सपीपल करते हैं ,तो कोई भी चीज आपको अंततः उन्हीं परिणाम और पुरस्कार पाने से नहीं रोक सकती।
ब्रायन ट्रेसी
विचारमंथन करते हुए बीस ऐसे विचार लिखें ,जो आपके सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुँचने ,में मदद कर सकते हों। इसके बाद कम से कम एक विचार पर आप काम करना शुरू कर दें
ब्रायन ट्रेसी
लोग प्रायः हर स्थति में न्यूनतम प्रतिरोध वाला सबसे आसान मार्ग चुनते हैं। वे हर चीज का शॉर्टकट खोजते हैं। ....... वे मुश्किल काम से कतराते हैं और दूर भागते हैं। फलस्वरूप उन्हें मुश्किल काम करने की आदत ही नहीं पड़ती, जो सच्ची सफलता हासिल करने की आवश्यक शर्त है।
ब्रायन ट्रेसी
एक चीज पर ध्यान केंद्रित करें ,सबसे महत्वपूर्ण चीज पर ,और उसी पर तबतक काम करते रहें ,जब तक की पूरी न हो जाये।
ब्रायन ट्रेसी
निवेदन -आपसे निवेदन है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करें।
Comments
Post a Comment