ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
बचपन से एक ही बात- एक ही बात बेटे पैसे पेड़ पे नहीं उगते हैं । ग़लती से एक पेंसिल भी टूट जाता था तो एक ही रिपीटेड ड़ाइलोग , पेंसिल टूटा कैसे क्या तुम्हें पता नहीं की कितना मेहनत करके पैसे मैं कमाता हूँ और तुमको अहमियत ही नहीं है पैसे का । जब आपके विचार बन जाते हैं तो आपके लिए पैसे पेड़ पे ही उगते हैं । बात बात पे एक बात ही सुनने को मिलता था पैसा पेड़ पे नहीं उगते , पैसे पेड़ पे नहीं उगते । और यही विचार घर कर लेता है -लेकिन इन सबसे परे आज ऐसे व्यक्ति कहानी बताने जा रहा हूँ ,जिसे कोई बचपना सही परवरिस नहीं मिला और ना अच्छे विचार उसके बावजूद आज वो सफलता के सिखर पर है। अशराफुल आलोम का बचपन - अशराफुल आलोम बांग्लादेश में बोगरा जिले के इकलिया गांव में पैदा हुआ . बाप ‘ चनाचूर ’ ( खास तरह का नमकीन मिक्सचर ) बेचा करते थे . महज 10 साल का था , तभी उसके बाप ने दूसरी शादी कर ली . और छोड़ दिया उसको उसकी मां के साथ . वो जिंदा रहा .