ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
सेफ़शॉप में असफलता से सफलता तक कैसे पहुँचे ? उत्साहित रहें - उत्साह सिर्फ़ बाहरी अभिव्यक्ति नहीं है । उत्साह का विचार आपके आमदनी को कई गुना कर सकता है । मैंने देखा है इस बिज़नेस में लोग आधे अधूरे मन से सुरु करते हैं छोटा समझते हैं 8000/- आठ हज़ार वाला समझते हैं उसी तरीक़े से काम भी करते हैं । उनका सही नहीं होने के कारण उनमें उत्साह का संचार हो नहीं पता है और कुछ लोग असफल हो जाते हैं। आप ही सोंचें जरा की अगर साल एक करोड़ कमाना हो तो कितना पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा मिनिमम से मिनिमम वैसे तो कॉमर्स कहता है १०% के हिसाब से बिज़नेस होता है तो मिनिमम १० करोड़। सही है न ? क्या गारंटी है है की साल के एक करोड़ प्रॉफिट होगा क्या ? जैसे मैंने किसी भी जिम या सैलून का फ्रैंचाइज़ी लिया तो क्या गारंटी है की बिज़नेस चलेगा ही ? उत्तर है नो ! आपका बिज़नेस आपके मार्केटिंग स्टाफ बहुत सारे चीजों पे डिपेंडस करता है आप पे नहीं ,आप कितना भी दम लगा दें बिज़नेस चलना या नहीं आपके हाथ में नहीं है तो क्या यहाँ सेफ शॉप में गारंटी है तो मेरा उत्तर है नो ! लेकिन आप जितने जोश से एक करोड़ लगाने के बाद करेंगे