ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
आज के पोस्ट में मैं आपके लिए एक शानदार किताब से कुछ अंश लिया हूँ जिसका किताब का नाम है दैनिक प्रेरणा ( प्रत्येक दिन के लिए एक सुविचर ) , इसके लेखक हैं रॉन्डा बर्न।
सृर्ष्टि के नैसर्गिक नियमों के अनुरूप अपना जीवन कैसे जिएँ और किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अहम् बात यह है की इसे जिए। आप सिर्फ जीकर ही इसके स्वामी बन सकते हैं।
अगर आप अपने जीवन को तेजी से बदलना चाहते हैं तो अपनी ऊर्जा को स्थानांतरित करने के लिए कृतग्यता व्यक्त करें। जब आप अपनी ऊर्जा कृतज्ञता में लगा देंगे तो अपने जीवन में चमत्कार होते दिखेंगे।
अपनी प्रस्तिथियों को तुरंत बदलने के लिए हर दिन सौ ऐसी बातों का लिखने का संकलप लें , जिनके लिए आप धन्यवाद देना चाहते हैं। ऐसा तब तक करते रहें , जब तक दिखने लगे। और कृतग्यता को दिल से महसूस करें। आपकी शक्ति कृतग्यता के कोरे शब्दों में नहीं बल्कि आपके भावना में है।
आपके भीतर जो भावनाएँ होती हैं वही आने वाले कल को आकृष्ट कर रही हैं।
चिंता और अधिक चिंता को खींचती है। तनाव अधिक तनाव को खींचता है। दुःख अधिक दुःख को आकृष्ट करता है। असंतोष अधिक असंतोष को आकृष्ट करता है
और......
प्रसन्नता अधिक प्रसन्नता को लुभाती है। आनंद अधिक आनंद को आकर्षित करता है। शांति अधिक शांति को आकृषित करती है। कृतज्ञता अधिक कृतग्यता को आकृषित करती है। प्रेम अधिक प्रेम को आकर्षित करता है।
आपका काम अंदरूनी है। अपने संसार को बदलने के लिए आपको बस इतना काम करना है की अपने अंदर के अहसास को बदल लें। यह कितना आसान है !
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहाँ हैं , न ही इस बात से की परिस्थितियां कितनी मुश्किल नजर आ रही है। आप हमेशा बैभव कि ओर बढ़ रहें हैं। हमेशा।
पृथ्वी और मानव जाति को आपकी जरुरत जरुरत है इसलिए आप यहाँ है हैं।
बहरी संसार के किसी भी व्यक्ति या शक्ति तुलना उस ताकत से नहीं की जा सकती , जो आपके भीतर है। शक्ति को खोजें ,क्यूंकि यह आपके लिए आदर्श राह जानती है।
धन्यवाद दोस्तों ,
उम्मीद करता हूँ की आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस कितबा को निचे दिए लिंक से अपने घर पे मंगवा सकते हैं। आप इस पुर कियाब को अवश्य पड़ें क्यूंकि इसके अंदर बहुते अच्छे अच्छे विचार दिए गए हैं , जिसमें में मैंने कुछ ऊपर लिखने हैं ऐसे ही हर दिन के लिए अलग विचार। आप इस बुक को फोलोव करके अपने जीवन में जब्बरदस्त बदलाव ला सकते हैं।
सृर्ष्टि के नैसर्गिक नियमों के अनुरूप अपना जीवन कैसे जिएँ और किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अहम् बात यह है की इसे जिए। आप सिर्फ जीकर ही इसके स्वामी बन सकते हैं।
अगर आप अपने जीवन को तेजी से बदलना चाहते हैं तो अपनी ऊर्जा को स्थानांतरित करने के लिए कृतग्यता व्यक्त करें। जब आप अपनी ऊर्जा कृतज्ञता में लगा देंगे तो अपने जीवन में चमत्कार होते दिखेंगे।
अपनी प्रस्तिथियों को तुरंत बदलने के लिए हर दिन सौ ऐसी बातों का लिखने का संकलप लें , जिनके लिए आप धन्यवाद देना चाहते हैं। ऐसा तब तक करते रहें , जब तक दिखने लगे। और कृतग्यता को दिल से महसूस करें। आपकी शक्ति कृतग्यता के कोरे शब्दों में नहीं बल्कि आपके भावना में है।
आपके भीतर जो भावनाएँ होती हैं वही आने वाले कल को आकृष्ट कर रही हैं।
चिंता और अधिक चिंता को खींचती है। तनाव अधिक तनाव को खींचता है। दुःख अधिक दुःख को आकृष्ट करता है। असंतोष अधिक असंतोष को आकृष्ट करता है
और......
प्रसन्नता अधिक प्रसन्नता को लुभाती है। आनंद अधिक आनंद को आकर्षित करता है। शांति अधिक शांति को आकृषित करती है। कृतज्ञता अधिक कृतग्यता को आकृषित करती है। प्रेम अधिक प्रेम को आकर्षित करता है।
आपका काम अंदरूनी है। अपने संसार को बदलने के लिए आपको बस इतना काम करना है की अपने अंदर के अहसास को बदल लें। यह कितना आसान है !
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहाँ हैं , न ही इस बात से की परिस्थितियां कितनी मुश्किल नजर आ रही है। आप हमेशा बैभव कि ओर बढ़ रहें हैं। हमेशा।
पृथ्वी और मानव जाति को आपकी जरुरत जरुरत है इसलिए आप यहाँ है हैं।
बहरी संसार के किसी भी व्यक्ति या शक्ति तुलना उस ताकत से नहीं की जा सकती , जो आपके भीतर है। शक्ति को खोजें ,क्यूंकि यह आपके लिए आदर्श राह जानती है।
धन्यवाद दोस्तों ,
उम्मीद करता हूँ की आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस कितबा को निचे दिए लिंक से अपने घर पे मंगवा सकते हैं। आप इस पुर कियाब को अवश्य पड़ें क्यूंकि इसके अंदर बहुते अच्छे अच्छे विचार दिए गए हैं , जिसमें में मैंने कुछ ऊपर लिखने हैं ऐसे ही हर दिन के लिए अलग विचार। आप इस बुक को फोलोव करके अपने जीवन में जब्बरदस्त बदलाव ला सकते हैं।
Comments
Post a Comment