ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
नेटवर्कर असफल क्यूँ होते हैं .....
नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने वाले लोगों का संख्या बहुतायत में है । लेकिन ऐसा क्यूँ होता है कि उनमें से बहुत सारे लोग इस बिज़्नेस को छोड़ देते हैं , असफल या निसक्रिय हो जाते हैं । सच तो यह है की नेटवर्क में पलायन करने वाले लोग बिज़्नेस की इस प्रक्रिया में तपने और पसीना बहाने के लिए तैयार नहीं होते और ना ही उनके सपनो में दम होता है ।
नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने वाले लोगों का संख्या बहुतायत में है । लेकिन ऐसा क्यूँ होता है कि उनमें से बहुत सारे लोग इस बिज़्नेस को छोड़ देते हैं , असफल या निसक्रिय हो जाते हैं । सच तो यह है की नेटवर्क में पलायन करने वाले लोग बिज़्नेस की इस प्रक्रिया में तपने और पसीना बहाने के लिए तैयार नहीं होते और ना ही उनके सपनो में दम होता है ।
लोग डूबते हैं , तो समंदर को दोष देते हैं ,
मंज़िलें ना मिले तो , मुक़्क़दर को दोष देते हैं ,
ख़ुद तो चलते नहीं संभलकर अक्सर
जब लगती है चोट , तो पत्थर को दोष देते हैं ।
कारण 1 नेटवर्कर व्यापार को गम्भीरता से नहि लेते ।
कारण 2 वो इस बिज़्नेस को अपना नहीं मानते ।
कारण 3 जो इस बिज़्नेस में असफल होते हैं उनके पास सपने नहीं होते हैं ।
कारण 4 वो अपने मन के भीतर शर्म महसूस करते हैं ।
कारण 5 उनको प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी नहीं होती है ।
कारण 6 फ़ील्ड में उतरने से पहले एजुकेशन लेते नहीं ।
कारण 7 तुरंत परिणाम चाहते हैं ।
कारण 8 वो अपने मन के भीतर दो विचार लेकर चलते हैं ।
कारण 9 वो ख़ुद को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत नहीं करते हैं ।
कारण 10 वो सिर्फ़ आय पर बातें करते हैं ।
कारण 11 वो करते तो हैं काम , पर वास्तविकता में उनको बिज़्नेस पे भरोसा नहीं करते हैं ।
कारण 12वह हमेशा नई कम्पनी के तलाश में रहते हैं ।
कारण 13 वो तकनीकी जानकारी नहीं रखते हैं ।
कारण 14 वो ज़रूरत से ज़्यादा वादे कर देते हैं ।
कारण 15 अफ़वाहों पर ध्यान देते हैं ।
कौन सा ऐसा व्यवसाय है दुनिया में जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए लोगों को तपना ना पड़ा हो । आप सिखर पर बैठे अधिकांश लोगों के जीवन में झांकेंगे तो पाएँगे की उनके जीवन में हमसे ज़्यादा कष्ट था ।
अमिताभ बच्चन जी जो की अभी सदी के महानायक हैं , उनको भी शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करने पड़े थे । उनके आवाज़ के कारण उनको रेडीओ में नौकरी नहीं मिली थी और उनकी लम्बाई के कारण फ़िल्मों में धक्के खाने पड़े थे । ओस्कर विजेता ए. आर॰ रहमान टैक्सी चलाते थे । सूपरस्टार रजनीकांत जिन्हें दक्षिण भारत में पूजा जाता है , वो कंडक्टर का काम किया करते थे । दिलीप कुमार केला बेचते थे । हर सूपर स्टार ने अपना मुक़ाम तकलीफ़ों का सामना करके बनाया है । लेकिन बहुत सारे लोग इन प्रक्रिया का हिस्सा बनना नहीं चाहते । सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना नहीं चाहते। धन और समृद्धि के लिए सभी को शोर्ट्कट चाइए । कहा जाता है की यदि आपके उपर कोई कठिन समस्या आ रही है तो समझिए ईश्वर आपको बड़ा दायित्व देने से पहले आपकी परीक्षा ले रहा है । जितना बड़ा परीक्षा होगी , उतना ही बड़ा दायित्व और पुरस्कार आपका इंतज़ार कर रहा होगा । भागें नहीं डटे रहें । अंततः प्रकृति न्याय करती है । ईश्वर पे भरोसा करें ।
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आज का ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा जिसे मैंने लिया था डॉक्टर उज्जवल पाटनी के शानदार किताब नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूट। यदि आप नटवर्क मार्केटिंग ,में हैं हैं तो इसे अवस्य पड़ें। मैंने यही किताब को 190 /- में रेलवे स्टेशन से लिया था लेकिन आप चाहे तो इसे निचे दिए गए लिंक से घर बैठे आर्डर कर किताब को मंगवा सकते हैं , जो की मात्र 75 /- में उपलब्ध है।
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आज का ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा जिसे मैंने लिया था डॉक्टर उज्जवल पाटनी के शानदार किताब नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूट। यदि आप नटवर्क मार्केटिंग ,में हैं हैं तो इसे अवस्य पड़ें। मैंने यही किताब को 190 /- में रेलवे स्टेशन से लिया था लेकिन आप चाहे तो इसे निचे दिए गए लिंक से घर बैठे आर्डर कर किताब को मंगवा सकते हैं , जो की मात्र 75 /- में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment