Skip to main content

-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स

ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के  मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सप...

साधु की जिद्द

साधु की जिद्द 


Image result for shaduएक गांव  में एक साधु रहते थे और उनका भगवान पे अटूट विस्वास था।  एक बार गाओं में भयंकर बारिश हुई और बढ़ते हुए पानी को देखकर गांव वाले सुरक्षित स्थान पे जाने लगे। लोगों ने उस साधु को सुरक्षित स्थान पे चलने को कहा , लेकिन साधु ने यह कहकर मन कर दिया की तुमलोग जाओ मुझे मेरे भगवन  भरोषा , वे मुझे बचने आएंगे।

धीरे-धीरे पूरा गांव पानी से लबालब हो गया और साधु के घुटनों तक पानी आ गया तभी एक गाड़ी आई और उसमें सवार व्यक्ति ने साधु को गाड़ी में आने के लिए कहा लेकिन साधु ने यह कहकर मना दिया - मुझे तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं , मुझे मेरा भगवन बचने आएगा , गाड़ी वाला वहां से चला गया।  पानी बढ़ने लगा , तभी एक नाव आई और बचावकर्मी ने कहा की जल्दी से आइये मुनिवर , मैं आपको सुरक्षित स्थान पे मैं आपको छोड़ देता हूँ। साधु ने कहा की मेरे भगवन मुझे बचने जरूर आएंगे , तुम यहाँ से चले जाओ , बचावकर्मी ने कहा गुरुवार मुझे अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाना है , आप समय बर्बाद मत कीजिये , जल्दी आइये , लेकिन साधु ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी। आख़िरकार वह नाव वाला अन्य लोगों को बचने के लिए वहां से चला गया।  कुछ ही देर बाद साधु बाढ़ में बाह गए और उनकी मृत्यु हो गई। मरने के बाद साधु जब स्वर्ग पहुंचा तो उन्होंने भगवान से कहा किओ हे भगवान मैंने कई वर्षों तक अकड़ी तपस्या की और आप पर इतना विस्वास किया।  लेकिन आप मुझे बचने नहीं आये।

 भगवान ने कहा मैंने तुम्हे बचाने एक बार नहीं बल्कि तीन बार प्रयत्न्न किया।  तुम्हे क्या लगता है की तुम्हारे पास लोगों को , गाड़ी को और नाव को किसने भेजा ?



सीख - भगवान उसी की मदद करता है जो अपनी मदद करता है।
असफलता केवल दो तरह की होती है - 
पहली असफलता अवसर को न पहचानना है और दूसरी                  
असफलता अवसर को पहचानने के बाद भी प्रयास न करना 




Comments

Popular posts from this blog

आप शिखर पर तब होते हैं , जब .....

आप शिखर पर तब होते हैं , जब ..... आप स्पष्ट रूप से समझ लें की असफलता मात्र एक घटना है कोई व्यक्ति नही    है ; की आपका पिछली रात को समाप्त हो चुका है और आज आपका बिलकुल नया दिन है ।   आपने अतीत के साथ मित्रता की है , आपका ध्यान वर्तमान पर केंद्रित है और अपने भविष्य के प्रति आशावादी हैं ।   आप जानते हैं कि सफलता ( एक जीत ) आपको बनाती नहीं है और असफलता ( एक हार ) आपको तोड़ती है नहीं है ।   आप विश्वास , आशा और प्रेम से परिपूर्ण है , और क्रोध , लालच अपराधबोध , ईर्ष्या या बदले की भावना से अलग रह कर जीते हैं ।   आप पर्याप्त रूप से इतने परिपक्व हैं की अपनी संतुष्टि को थोड़ी देर के टाल सकते हैं और अपना ध्यान अधिकारों से दायित्वों की ओर स्थान्तरित कर सकते हैं ।   आप यह बात जानते हैं की जो चिज नैतिक रूप से सही है , उसका समर्थन करने में असफल रहना , आपराधिक रूप से ग़लत चीज़ का शिकार होने की शुरुआत है ।...

मार्कस औरेलियस- morning quotes in hindi

जीवन छोटा है। इसकी सबसे अहम् चीजें न भूलें:दूसरों के लिए जीना और उनका भला करना।                                                                                    - मार्कस औरेलियस एक आत्मा की सुंदरता तब चमक उठती है,जब व्यक्ति एक के बाद दूसरे दुर्भाग्यों को शांति से सहन करता है,इसलिए नहीं की वह उन्हें महसूस नहीं करता ,बल्कि इसलिए की वह एक ज्यादा लचीलेपन का व्यक्ति होता है।                                                                                                   -अरस्तु। यदि आप अपनी सीमाओं के लिए तर्क गड़ेंगे,तो वे सीमाएं आपके लिए...

कुछ भी संभव है

कुछ भी संभव है  इम्पॉसिबल क्या है ? कुछ नहीं। सबकुछ संभव है। हमलोग रोज देखते हैं की कुछ लोग कुछ नहीं होते हैं हमलोग  रोज देखते हैं की कुछ लोग काम जब शुरुआत करते हैं तो उनके पॉकेट में कुछ नहीं होता है लेकिन मरने से पहले उनके पास पूरा संसार है ,यह है क्योँकि वे इसे देख सकते हैं वास्तव में जो वे देखना चाहते हैं यदि आप इसे अपने दिमाग ,में देखते हैं यह आपकी जिंदगी में हो सकता है यदि किसी ने आपसे पहले इसे प्राप्त किया है तो आप भी इसे प्राप्त कर सकते हैं मैं आपको गॉरन्टी दे सकता सकता हूँ आप जो कुछ भी ढूंढ रहे हैं उसी संदर्भ में इसी महान दुनिया में लोग उसे प्राप्त कर रहे हैं। कहानी ढूंढें। आदर्श बनायें और उस से बेहतर कर के दिखाएँ कोई मैटर  नहीं करता की आपके त्वचा का रंग कौन  सा है ? कोई मतलब नहीं की आपने कहाँ  जन्म लिया है ? कोई मतलब नहीं की आपके दोस्त रिस्तेदार परिवार का दायरा क्या है ? सिर्फ एक तत्व पे निर्भर करता है वह है आप ! आप जो सोंचते हैं  संभव है कुछ भी संभव  है  लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब आप ...