ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
जीवन के महान सबक में से एक
जब तक आप को कुछ भी नहीं मिलेगा जब तक आप कुछ भी बदलाव नहीं करेंगे
बेहतर चाहिए तो आपको बेहतर बनना पड़ेगा
मैं आपसे परिस्तथी के बारे में बात कर रहा हूँ
भाग्य के बारे में नहीं
हम सबको अच्छा और बुरा मिलता है
चुनौतियाँ मिलती है
हमारे जीवन में तरह तरह की घटनाएं घटती है
यह तो मानव जीवन का हिस्सा है
उन परिस्ठिओं में क्या करते हो कैसी बातें करते हो
क्या आप अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए के लिए इंतजार करते हैं
कुछ तो परिवर्तन होगा के आशा में पड़े रहते हैं
अपने रिश्ते को बदलने का इंतजार करते रहते हैं
कुछ के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं ?
कुछ भी नहीं बदलेगा
जब तक आप नहीं बदलते
आप को बदलना होगा
जब आप बदल जायेंगे अपने आप सब कुछ बदल जायेगा
यदि आप चाहते हैं तो आपको बेहतर बनना पड़ेगा
और जब आप बेहतर हो जायेंगे तो
आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी
आपको काम करना चाहिए
बजाय की किसी और पे
आपको अपने आप पे काम करना चाहिए
आपको दूसरों के मुकाबले आपको अपने पे अधिक काम करना चाहिए
अपनी वैल्यू बढ़ानी पड़ेगी
एक कदम पीछे लें और
अपनी जिंदगी को गौर से देखें
क्या सुधार कर सकते हैं अपने आप में
ईमानदार बन जाइये अपने प्रति
जिंदगी के सभी छेत्रों में क्षेत्रों पे
क्या सुधर कर सकते हैं
आप यदि ईमानदारी से देखेंगे तो आप पाएंगे की
कई छेत्रों में अभी बहुत सुधार की जरुरत है
और यदि आपको ऐसा नहीं लग रहा है तो
या तो आप इंसान नहीं हैं
या फिर आप झूठ बोल रहे हैं
प्रतिबद्ध हो जाइये उन क्षेत्रों में सुधार करने के लिए
हटा दो सभी गैरजरूरी चीजों को अपनी जिंदगी से
यह गैरजरूरी चीज आपको अपने मंजिल और लक्ष्य से भटका सकता है
और आपको लक्ष्य से दूर ले जायेगा जिसे आप चाहते हैं जिसे आप अपनी जिंदगी में चाहते हैं
खत्म करो इसे
यह टीवी हो सकता है
यह आपके जीवन में लोग हो सकते हैं
अस्वस्थकारी आदत हो सकता है
आप जानते हो क्या है ये
अपने अंदर ईमानदारी से देखो
यह आपकी जिंदगी है।
मैं आपके बारे में बात कर रहे हैंकुछ नहीं है ज्यादा महत्वपूर्ण
ईमानदार बनो अपने प्रति
मजबूत बनो
सहस करो
जिस जीवन को आप जीना चाहते हैं वह जीने के लिए
किसी की परवाह किये बगैर की कोई क्या सोंचेगा
कुछ नहीं
बदलेगा जब तक आप नहीं बदलेंगे
कुछ अच्छा नहीं होगा जब तक की आप अच्छे नहीं हो जाते
यह सब आप पे है सिर्फ आप पे
सफलता के रस्ते मुश्किल भरे हैं
पर असंभव नहीं है
जब तक आप छोड़ नहीं देते हैं
अंत तक बने रहना पड़ेगा
अपने चरित्र के माध्यम से अपने आपको को दिखाओ दुनिया को
वे आप के बारे में बात कर सकते हैं
आप, विजेता
आप, चैंपियन
जिसने छोड़ा नहीं
जो वापस लड़ता है
हर बार हारता है,लेकिन फिर वो वापस लड़ता है
जो दिल से लड़ता है
सहस से
यदि आप आसान रास्ता ले लेंगे
जो की आपको हमको सभी आसान रास्ते पसंद है ले लेंगे तो
एक बदलाव करने के लिए अपने आपको तैयार नहीं कर पाएंगे
क्योंकि जिंदगी हर किसी को आसान रास्ते ही पसंद है
पर आप सोंच कर देखें की कोई दुनिया में नाम बनाया है
तो उसने भी मुश्किल मुश्किल रास्ते का ही चुनाव किया है
आसान रास्तों को छोड़कर
माइकेल फिलिप्स , उसेन बोल्ट ,सचिन तेंदुलकर ,
और भी नाम जो की आप मेरे से भी जानते हैं आप उनके बारे में
सोंचे की क्या वो अपने बिस्तर पे लेटे लेटे रिकॉर्ड बना लिया
नहीं
इन्होने अपने आपको बदला
बेहतर बनाया ,तैयार किया
पहले इन्होने अपने आपको तोडा
तब रिकॉर्ड टुटा।
दुनिया को आपके बदले स्वरुप का इंतजार है
इंतजार है आपका
धन्यवाद दोस्तों।
Comments
Post a Comment