ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
SAFE SHOP में - RETAIL को Promote करने के लिए और Retail की Capping की मजबूत नींव (Foundation )तैयार करने के कुछ solid IDEAS :-
1. Self qualify. (ख़ुद को Product को daily use करो / खाओ - और हर सप्ताह - मंगवाओ )
2. हर नई joining के साथ ही Retails को ज़रूर बेचना है , हर प्लान मैं Retails को ज़रूर बताना है ! नई प्लान की Slide में पहले से ये added है
3. जानकार Medical store/ jim/ health supplement shop पर भी हम इस Wellness product को रखवा सकते है और promote कर सकते है।
4. Team मैं जितने भी associates हैं उन सबको Qualify करवाना है और लगातार प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
5. हर लीडर जो अपनी सफलता के लिए सीरीयस है , उसको कुछ ना कुछ stock ख़ुद पास रखना चाहिए ताकी team को service मिल सके , कोई प्रोडक्ट इंतज़ार मैं ना रहे या इंतज़ार में negative ना हो ! ( Stock should be kept by every one ) ( Fresher 10 Package, Silver - 20, Gold -40, Pearl - 50, Topaz - 100, Emrald ,Ruby & Diamond- 200 Each ) .
6. अब कार्ड के द्वारा online पेमेंट होने की वजय से रात को भी order कर सकते है।
7. Birth day या अन्य शुभ अवसर पर gift 🎁 दे सकते है ,
8. अपनी टीम में Outlet भी खुलवा सकते है !
9. Relative ke yahaan per sweets ke jagah MORINGA PROTEIN ENERGY BAR ले जा सकते हैं !
10. Known person की shop पर poster लगा सकते हैं !
11. ख़ुद की दुकान तो उसमें भी रख सकते हैं , Reference mil jayega....?
12. Tourist place per zyada promote kar sakte hain...
13. Venue per bhi Stock rakh sakte hain... ! ( Both PLAN & TRAINING )
14. School मैं weekly बच्चों को कुछ देना होता है - हम ये भी दे सकते है। बढ़िया promote होगा !
15. हमेशा ख़ुद के Bag में रखना है ताकि - meal - miss हो या भूख लगे तो खाया जा सके !
16. Traveling के दौरान ज़रूर साथ रखें !
17. System मैं गाड़ी - लेने पर मिठाई की जगह Moringa Super Food Protien एनर्जी बार भी बाँट सकते है !
18. Function मैं Tea के साथ भी दे सकते हैं !
1. Self qualify. (ख़ुद को Product को daily use करो / खाओ - और हर सप्ताह - मंगवाओ )
2. हर नई joining के साथ ही Retails को ज़रूर बेचना है , हर प्लान मैं Retails को ज़रूर बताना है ! नई प्लान की Slide में पहले से ये added है
3. जानकार Medical store/ jim/ health supplement shop पर भी हम इस Wellness product को रखवा सकते है और promote कर सकते है।
4. Team मैं जितने भी associates हैं उन सबको Qualify करवाना है और लगातार प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
5. हर लीडर जो अपनी सफलता के लिए सीरीयस है , उसको कुछ ना कुछ stock ख़ुद पास रखना चाहिए ताकी team को service मिल सके , कोई प्रोडक्ट इंतज़ार मैं ना रहे या इंतज़ार में negative ना हो ! ( Stock should be kept by every one ) ( Fresher 10 Package, Silver - 20, Gold -40, Pearl - 50, Topaz - 100, Emrald ,Ruby & Diamond- 200 Each ) .
6. अब कार्ड के द्वारा online पेमेंट होने की वजय से रात को भी order कर सकते है।
7. Birth day या अन्य शुभ अवसर पर gift 🎁 दे सकते है ,
8. अपनी टीम में Outlet भी खुलवा सकते है !
9. Relative ke yahaan per sweets ke jagah MORINGA PROTEIN ENERGY BAR ले जा सकते हैं !
10. Known person की shop पर poster लगा सकते हैं !
11. ख़ुद की दुकान तो उसमें भी रख सकते हैं , Reference mil jayega....?
12. Tourist place per zyada promote kar sakte hain...
13. Venue per bhi Stock rakh sakte hain... ! ( Both PLAN & TRAINING )
14. School मैं weekly बच्चों को कुछ देना होता है - हम ये भी दे सकते है। बढ़िया promote होगा !
15. हमेशा ख़ुद के Bag में रखना है ताकि - meal - miss हो या भूख लगे तो खाया जा सके !
16. Traveling के दौरान ज़रूर साथ रखें !
17. System मैं गाड़ी - लेने पर मिठाई की जगह Moringa Super Food Protien एनर्जी बार भी बाँट सकते है !
18. Function मैं Tea के साथ भी दे सकते हैं !
Comments
Post a Comment