ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
आप सच्चे सलेसमैन कैसे बन सकते हैं ?
1 . कोई एक जरूरत खोजो और उसे पूरा कर दो। ऐसी चीज बेचना काफी मुश्किल है ,जिसकी किसी को जरुरत ही न हो , इसलिए तसल्ली कर लें की आप जो बेच रहे हैं , उसकी लोगों को सचमुच में जरुरत हो।
2 . चूँकि आपको अपना सामान बेचने से पहले खुद का अच्छा असर छोड़ना होगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है की पहले खुद को अच्छा समझें। खुद पर भरोसा करें।
3 . बेचने की इक्षा रखें। इक्षित वस्तुएं या सेवाएं में रोमांच महसूस करें।
4 . जोश से भरपूर रहें - उस किस्म का जोश , जो अपने काम और लोगों के बारे में रोमांचित बनाये रखे।
5. जोश का इतना ज्यादा प्रदर्शन भी न करें की सामने वाला दबाव महसूस करने लगे। इस स्थति में वह आपका प्रतिरोध करने लगेगा और आपकी बिक्री नहीं हो पायेगी।
6. शसक्त प्रेरणा विकसित करें , जो कभी काम न होने वाले गहरे आंतरिक जोश से मिलती है।
7. आधे दिमाग वाले न बने। आधे-अधूरे नहीं ,बल्कि पुरे-पुरे बनें। काम में अपना पूरा मष्तिस्क ,अपना पूरा व्यक्तित्व झोंक दें। इस से वह प्रभाव पड़ेगा , जिस से सच्चे परिणाम हासिल होते हैं -सच्चे परिणाम।
8 . एकाग्रता रखें - सोंचें -एकाग्रता रखें-सोंचें। अपने मस्तिष्क से काम करवाते रहें और केंद्रित रखें। सोंचने से विकास आते हैं और विचारों से सामान बिकता है।
9 . संवाद करना सीखें। लोगों के साथ तालमेल बैठाएं। लोगों को जाने उन्हें पसंद करें। बदले में वे आपको पसंद करेंगे और आपका सामान खरीद लेंगे।
10 . अपनी योजना के बारे में ईश्वर से मागदर्शन मांगें। फिर अपने काम की योजना बनायें और योजना के हिसाब से काम करें।
11. यकीं करें की सैसमैन बनना दुनिया सबसे महत्वपूर्ण काम है , सबसे बड़ा काम है। यकीं करें की आप पूंजीवाद और स्वतंत्रता के ट्रस्टी हैं। सलेसमैन होने पर गर्व अनुभव करें।
धन्यवाद् दोस्तों
आज का ब्लॉग मैंने लिखा बुक उस बुक का नाम है जोश से सारा फर्क पड़ता है।
1 . कोई एक जरूरत खोजो और उसे पूरा कर दो। ऐसी चीज बेचना काफी मुश्किल है ,जिसकी किसी को जरुरत ही न हो , इसलिए तसल्ली कर लें की आप जो बेच रहे हैं , उसकी लोगों को सचमुच में जरुरत हो।
2 . चूँकि आपको अपना सामान बेचने से पहले खुद का अच्छा असर छोड़ना होगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है की पहले खुद को अच्छा समझें। खुद पर भरोसा करें।
3 . बेचने की इक्षा रखें। इक्षित वस्तुएं या सेवाएं में रोमांच महसूस करें।
4 . जोश से भरपूर रहें - उस किस्म का जोश , जो अपने काम और लोगों के बारे में रोमांचित बनाये रखे।
5. जोश का इतना ज्यादा प्रदर्शन भी न करें की सामने वाला दबाव महसूस करने लगे। इस स्थति में वह आपका प्रतिरोध करने लगेगा और आपकी बिक्री नहीं हो पायेगी।
6. शसक्त प्रेरणा विकसित करें , जो कभी काम न होने वाले गहरे आंतरिक जोश से मिलती है।
7. आधे दिमाग वाले न बने। आधे-अधूरे नहीं ,बल्कि पुरे-पुरे बनें। काम में अपना पूरा मष्तिस्क ,अपना पूरा व्यक्तित्व झोंक दें। इस से वह प्रभाव पड़ेगा , जिस से सच्चे परिणाम हासिल होते हैं -सच्चे परिणाम।
8 . एकाग्रता रखें - सोंचें -एकाग्रता रखें-सोंचें। अपने मस्तिष्क से काम करवाते रहें और केंद्रित रखें। सोंचने से विकास आते हैं और विचारों से सामान बिकता है।
9 . संवाद करना सीखें। लोगों के साथ तालमेल बैठाएं। लोगों को जाने उन्हें पसंद करें। बदले में वे आपको पसंद करेंगे और आपका सामान खरीद लेंगे।
10 . अपनी योजना के बारे में ईश्वर से मागदर्शन मांगें। फिर अपने काम की योजना बनायें और योजना के हिसाब से काम करें।
11. यकीं करें की सैसमैन बनना दुनिया सबसे महत्वपूर्ण काम है , सबसे बड़ा काम है। यकीं करें की आप पूंजीवाद और स्वतंत्रता के ट्रस्टी हैं। सलेसमैन होने पर गर्व अनुभव करें।
धन्यवाद् दोस्तों
आज का ब्लॉग मैंने लिखा बुक उस बुक का नाम है जोश से सारा फर्क पड़ता है।
Comments
Post a Comment