ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
मैं पिछले सात सालों से इस बिज़नेस में हूँ और मैं जो अपने experiance से निष्कर्ष निकालने क़ि कोशिस करता हूँ तो यही निकलता है -
क्या आपने कभी सोंचा है की खेती में तुरत-फुरत उपायों इस्तेमाल कितना मूर्खतापूर्ण होगा ? वसंत में बीज बोना भूल जाना,पूरी गर्मी मौज मस्ती करते रहना और फिर शरद ऋतु में फसल उगाने के लिए तुरत-फुरत उपाय अपनाना मूर्खता नहीं तो और क्या है ? खेती एक प्राकृतिक व्यवस्था है। कीमत चुकानी होगी और प्रक्रिया का पालन करना होगा। आप जो बोते हैं वही काटते हैं ;इसमें शॉर्टकट काम नहीं आते।
क्या आपने कभी सोंचा है की खेती में तुरत-फुरत उपायों इस्तेमाल कितना मूर्खतापूर्ण होगा ? वसंत में बीज बोना भूल जाना,पूरी गर्मी मौज मस्ती करते रहना और फिर शरद ऋतु में फसल उगाने के लिए तुरत-फुरत उपाय अपनाना मूर्खता नहीं तो और क्या है ? खेती एक प्राकृतिक व्यवस्था है। कीमत चुकानी होगी और प्रक्रिया का पालन करना होगा। आप जो बोते हैं वही काटते हैं ;इसमें शॉर्टकट काम नहीं आते।
काम -
१ -कंपनी पे बिस्वास
२-खुद पे भरोसा (i will )
३- upline पे अटूट भरोसा
1 - कंपनी पे बिस्वास - आप कंपनी पे जितनी जल्दी बिस्वास करते हैं आपकी सफलता उतनी जल्दी आएगी | बिस्वास नहीं अटूट बिस्वास करना पड़ेगा ,अगर आपके मन में कोई शक या सवाल कंपनी को लेकर रहेगा तो सफलता की गॉरन्टी हो या ना हो पर असफलता की गॉरन्टी जरूर दे सकता हूँ |
2 - खुद पे भरोसा (i will ) - पूरी दुनिया अगर आपको कहेगी की आप सफल हो जायेंगे पर आपको खुद को जब तक खुद को नहीं नहीं लगेगा की आप सफल हो जायेंगे तब तक आप सफल नहीं हो पाएंगे | पूरी दुनिया आपको कहेगी की आप सफल नहीं हो सकते ,लेकिन आपको यदि मन से बिस्वास हो जायेगा की आप सफल हो जायेंगे दुनिया की कोई भी ताकत आपको असफल नहीं कर सकती है |
3 - upline पे अटूट भरोसा - भगवान हनुमान की तरह आपको भरोसा आपको जिस ब्यक्ति ने इस बिज़नेस में लाया है उनकी बातों पे बिलकुल उसी तरह भरोसा करना पड़ेगा जैसे रामायण में भगवान श्री राम के के ऊपर हनुमान जी का था , क्योंकि भगवान के साथ सिर्फ रहने मात्र से नहीं होगा उनपर बिस्वास भी करना पड़ेगा | क्योँकि जैसा सब को पता है भगवान के ही अवतार श्री कृष्णा जी भी थे और उनके साथ अर्जुन जी रहते थे पर मंदिर ज्यादा हनुमान जी का है ,क्योंकि हनुमान जी हर बात पर सिर्फ एक ही बात कहते थे जय श्री राम ( जो आदेश आपका )|
आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। कब से इसकी शुरुआत हुई ,कहाँ से हुई ,भारत में इसका भविष्य क्या है।
आपलोगों की जानकारी के लिए बता दें की नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1920 में कैलिफ़ोर्निया से कंपनी थी कैलिफ़ोर्निया परफ्यूम कंपनी बाद में इस कंपनी का नाम बदल कर avon products कर दिया गया।
( from -wikipidia )
आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। कब से इसकी शुरुआत हुई ,कहाँ से हुई ,भारत में इसका भविष्य क्या है।
आपलोगों की जानकारी के लिए बता दें की नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1920 में कैलिफ़ोर्निया से कंपनी थी कैलिफ़ोर्निया परफ्यूम कंपनी बाद में इस कंपनी का नाम बदल कर avon products कर दिया गया।
Comments
Post a Comment