ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
DIAMOND बनने के लिए सिर्फ हाथ-पे-हाथ रखकर सिर्फ सपनों का हवामहल बनाने से कुछ नहीं होगा,अपने सपनों को पूरा करने के लिए म्हणत एवं कार्ययोजना आवश्यक है।
DIAMONDSHIP का मन्त्र पहला मन्त्र- घर से निकले बिना कुछ नहीं होगा।नेटवर्क मार्केटिंग ही नहीं, वरन किसी भी क्षेत्र में घर बैठे-बैठे बिना प्रयत्न्न किये सफलता हासिल नहीं होती। यदि आप डायमंड बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आराम का त्याग करिये, सुख-सुविधाओं का त्याग करो। ना सुनने का भय मिटाइये।
DIAMONDSHIP का मन्त्र दूसरा मन्त्र- उनकी सोंचिये जिनका क़र्ज़ चुकाना है। जीवन में आज तक जिन लोगों ने भी आपके लिए अपनी नींद और आराम का बलिदान किया है जिन लोगों ने भी आपके सुख की प्राथमिकता देते हुए सुख का त्याग किया,जिन लोगों ने भी हरपल आपका ध्यान रखा और खुद के लिए उन्होंने कुछ नहीं सोंचा,आज उनके क़र्ज़ को चुकाने का वक़्त आ गया है। माता-पिता ,चाचा-चाची,भाई-बहन , ये किसी भी रूप में हो सकते हैं।
DIAMONDSHIP का मन्त्र तीसरा मन्त्र- हरदिन पांच मिनट एकांत में बैठिये स्वयं का आकलन कीजिये।
- आज मैंने कौन सी नई बात सीखी ?
- आज मैंने कितने नए नाम को लिस्ट में जोड़ा ?
- मैं अपना लेवल कब बदल रहा हूँ ?
- इस वीक मैं कितने का चेक बना रहा हूँ ?
याद रखिये, ये सवाल खुद से पूरी ईमानदारी से कीजियेगा, क्यूँकि खुद से बेईमानी करने वालों को तो ऊपर वाला भी ठुकरा देता है।
DIAMONDSHIP का मन्त्र चौथा मन्त्र- आपको यह याद रखना है की मुश्किलें आएँगी, यह तय है रस्ते साथ लाएंगी ,यह भी तय है।
- हर मुश्किल हालत में एक तीसरे तटस्त व्यक्ति की तरह सोंचिये ,अपने-आप हल नजर आने लगेगा।
- जब समय विपरीत चल रहा हो तो बैठकर आँशु बहाने के वजाय दुगुनी मेहनत कीजिये।
- जब मुश्किल आपका हौसला तोड़ने लगे, शांत बैठकर आँखें बंद कीजिये और अपने सपने को फिर से देखिये उस सपने के साथ आनेवाले सुखों को महसूस कीजिये। मुश्किलें बौनी लगेंगी।
DIMONDHIP का पांचवां मंत्र - दूसरों के हाथ में जिंदगी की डोर मत दो। कल्पना कीजिये की आपने बाहत चाव से, एक शर्ट पहनी, किसी ने कहा की आप पे अच्छा नहीं लग रहा है और उसके बाद अपने वह शर्ट को दुबारा नहीं पहना। आपने कोई व्यापर सुरु किया किसी ने आपके व्यापर की योजना को लेकर चार बुरी लाइन कह दी,आपने उस व्यापार को ही त्याग दिया।
लोग क्या कहेंगे सोंच कर आप अपनी अधिकांश उमंगों और अभिलाषाओं को अपने अंदर उमंगों को अपने अंदर ही दफ़न कर देते हैं। सोंचिये ,आप जी किसके लिए रहे हैं ,अपने लिए या दूसरों के लिए ?
Comments
Post a Comment