ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
क्या आप स्वयं से प्रश्न पूछते हैं ?
याद करने की कोसिस कीजिये ,पिछली बार,कब आपने एकांत में बैठकर स्वयं से कुछ प्रश्न पूछे और अंतरात्मा से ईमानदार उत्तर लिया। बहुत कम लोग ही ऐसा करते हैं ,खुद से प्रश्न करनेवाले का प्रतिसत दुनिया में बहुत कम है। स्वयं से प्रश्न कजिये।
खुद से प्रश्न करना बहुत कठिन है क्यूंकि हमारा मन सारे प्रश्नों का उत्तर जानता है। यदि आपका जीवन मूल्य स्पष्ट है और आप उन मूल्यों पर आधारित जीवन जी रहे हैं,तो आपको स्वयं से प्रश्न करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
यदि आपके जीवन के लक्ष्य स्पस्ट नहीं है ,आपके कार्य योजना स्पस्ट नहीं है ,आपके जीवन मूल्य स्पस्ट नहीं है तो आपको स्वयं से प्रश्न करने में दिक्कत महसूस होगी।
हर रोज स्वयं से प्रश्न कीजिये जो आपके कानों में मिश्री घोलते हों और ऐसे प्रश्न भी कीजिये जो आपके कानों में सीसा उड़ेलते हों। जिंदगी में सरे उत्तर आपके भीतर से ही पैदा होंगे।
- मेरे जिंदगी जीने का उद्देश्य क्या है , दुनिया से जाने के बाद मैं किस रूप में जाना चाहूंगा ?
- किस काम को करते हुए मैं सर्वाधिक खुसी महसूस करता हूँ और करूँगा।
- मेरे भीतर कौन-कौन सी प्रतिभा है ,जो मुझे भीड़ से अलग पहचान दे सकती है ?
- आज से दस वर्ष बाद मैं खुद को किस मुकाम पर देखना चाहूंगा।
- आज से दस वर्ष बाद खुद को किस मुकाम पर देखना चाहूंगा ?
प्रतिदिन सुबह स्वयं से प्रश्न कजिये -
- कौन से तीन कार्य ऐसे हैं जिन्हें मैं आज करूँगा।
- आज मैं ऐसा क्या करूँ जिससे मेरे आसपास के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
- आज के दिन को बाईट हुए दिन की तुलना में ज्यादा खास बनाने के लिए क्या कर सकता हूँ ?
प्रतिदिन सोने से पूर्व स्वयं से प्रश्न कीजिए -
- क्या आज मैंने ऐसा कोई गलत कार्य किया है , जिसे मुझे नहीं करना चाहिए था ?
- क्या आज हर कार्य मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता से किया ?
- क्या मैंने आज के दिन के समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया ?
बार-बार खुद से पूछने पर जो आपके अंतर्मन से निकले उत्तर आपकी जिंदगी बदल देगी।
motivatonal lines -
सभी उत्तर जानने से कुछ प्रश्न जानना ज्यादा अच्छा है।
- जेम्स थर्बर।
धन्यवाद दोस्तों ,
आप सभी पाठकों का बहुत बहुत सुक्रिया की आपलोगों के कारण इस ब्लॉग का पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। दिल से आप सभी का धन्यवाद शेयर और लाइक करने की लिए। आज का पोस्ट मैंने लिया है डॉ उज्जवल पाटनी के किताब - पावर थिंकिंग से।
धन्यवाद दोस्तों ,
आप सभी पाठकों का बहुत बहुत सुक्रिया की आपलोगों के कारण इस ब्लॉग का पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। दिल से आप सभी का धन्यवाद शेयर और लाइक करने की लिए। आज का पोस्ट मैंने लिया है डॉ उज्जवल पाटनी के किताब - पावर थिंकिंग से।
Comments
Post a Comment