ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
एक नदी के तट पर एक बहुत सुन्दर गाँव था। गांव के लोग मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे। उस गॉंव में रामु नाम का गरीब चरवाहा था। वो आपकी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध था,वो हर दिन गाना गाकर गाँव के सभी भेड़-बकरियाँ चराने पास के जंगल में ले जाता था।
जंगल में स्थित एक पर्वत था और उसकी चोटी पर एक विशाल पेड़ था। रामु इस पेड़ की छावों में गाना गाता और रामु सारी भेड़-बकरियाँ पे नजर रखता था। शाम होते ही रामु वापस गांव आ जाता था और सभी भेड़-बकरियाँ को गांव के सभी लोगों को सौंप देता था।
दिन भर कड़ी धुप में भेड़-बकरियाँ को चराने के लिए उसे हर घर से एक सिक्का मिलता था। ये सिक्का को रामु घर ले जाता था और अपने भाई और माँ का भूख मिटाता था ,क्यूंकि जो सिक्के कमाकर लाता था उसके कारण वो घर के लिए जरुरी चीजें ला पाता था,लेकिन छोटा भाई का अच्छा खाना खाने का दिल करता था वो हर दिन रुखा-सूखा खाकर ऊब चूका था।
यह साधारण सी घंटी दिख रही है पर ये जादुई घंटी है। इससे तुम जो चाहो खाने के लिए मंगा सकते हो। लेकिन बस ध्यान रखना की दिन भर में सिर्फ एक बार ही मंगवा सकते हो।
रामु बहुत खुस हुआ और वो सोंचते हुए की अब कोई भूखा नहीं सोयेगा साथ ही छोटे को जो चाहिए होगा उसे खाने के लिए मिलेगा।
शाम को जब घर पहुंचा घर पे माँ को छोटे भाई को सारी घटना बताया। उसकी माँ और भाई बहुत खुस हुए और उनलोगों ने उस जादुई घंटी को आदेश दिया और जो चाहिए जी भर और सो गया।
अगले सुबह उठकर रामु भेड़-बकरियों को लेकर चला गया जब वापस शाम घर पहुंचा तो उसने देखा सभी बर्तन खली पड़े हैं उसके लिए बस रूखी-सुखी रोटी है जो वो रोज खाता था। यह देखकर रामु गुस्से से कुछ नहीं खाया और सो गया।
अगले सुबह वो अपने साथ ले गया जादुई घंटी को। इधर घर पे जब माँ और छोटे भाई को बहुत भूख लग गई तो उनलोगों ने उस घंटी को बहुत ढूंढा ,पुरा घर तलाश लिया पर वो घंटी नहीं मिली। वो लोग बहुत उदास हुए उनलोगों ने सोचा शायद घंटी गुम हो गई है और अब घंटी नहीं मिलेगा। आखिर वो लोग भूखे ही सो गए।
शाम को जब रामु वापस आया तो रामु ने अपने जेब से घंटी निकाली और उसे जो चाहिए था उसने जादुई घंटी से मंगवा कर खा लिया। यह सब कुछ देखकर माँ और छोटे भाई को बहुत दुःख हुआ। छोटा भाई बहुत रोने लगा और कहने लगा-भाई आप स्वार्थी हो गए हो। आप पहले ऐसे नहीं थे।
छोटे भाई को रोते और माँ को उदास देखकर रामु को गलती का अहसास हो गया। वो जिंदगी में कभी स्वार्थी नहीं बनेगा ,उसने प्रण लिया सिख - हमें इस कहानी से सिख मिलती है की दुनिया कुछ भी करे पर हमें स्वार्थी नहीं बनना चाहिए।
Comments
Post a Comment