ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सप...
कुछ इंसान चीज़ों को जैसा है वैसा ही देखते हैं और कहते हैं , ऐसा क्यूँ है ,
मैं ऐसी चीज़ों के सपने देखता हूँ , जो है ही नहीं और कहता हूँ 'क्यूँ नहीं '
- जार्ज बनार्ड
ज़ोरदार सवाल उठाएँ
सही सवाल आपको सही जवाब तक पहुँचाता है । सवालों का महत्व होता है ।
आगे छह सवाल हैं , जिसका जवाब आपको आपके मंज़िल तक ले जा सकती है ।
- ऐसी कौन सी चीज़ है - जो यदि मैं करता तो मेरा काम करने का तरीक़ा और जीने के तरीक़े को पूरी तरह बेहतर कर देगी ?
- अब से लेकर ९० दिनों के अवधि के बीच में ऐसा क्या ज़रूरत है जो तिमाही के प्रति मुझे ऐसा महसूस काराएगा की यह तिमाही पेशेवर और पारिवारिक जीवन के लिए सबसे बेहतर तिमाही है ? ( याद रहे सपस्टता निपुणता से आती है
- मुझे किस-किस के प्रति अपनी प्रसंशा व्यक्त करनी चाइए ? ( अपनी सूची लम्बी करें ) ।
- मैं किस बिंदु को अपने व्यक्तिगत तथा पेशेवर को पहले से बेहतर करना चाहूँगा ।
- ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके लिए मुझे किसी का आभारी होना चाइए , पर जिसके प्रति अभी आभारी नहीं हूँ ।
- जब आप अपने काम से सेवनिवृत होंगे उसके बाद आप किस तरह याद किया जाना पसंद करेंगे ।
धन्यवाद दोस्तों ,
आज को पोस्ट मैंने लिया है रॉबिन शर्मा के बहुत हाई शानदार किताब महानता का मर्गदर्शक -२ से । आप इस किताब को ज़रूर पड़ें । उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा ।
Comments
Post a Comment