ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
आज ke पोस्ट में मैं आपको बताने की कोसिस कर रहा हूँ की यदि आप नेट्वर्कमार्केटिंग कम्पनी में जुड़ें हैं तो सफलता के लिए ज़रूरी है लीडर्शिप के गुण ।
लोग किसी भी लीडर का अनुशरण क्यूँ करना चाहते है ? लोग एक लीडर की बात अनिच्छा से क्यूँ मानते हैं , जबकि दूसरे के पीछे पूरे जोश के साथ धरती के दूसरे छोर तक जाने के तैयार क्यूँ रहते हैं ?
क्या आप जानते हैं की आपमें बेहतरीन लीडर बनने के लिए आवश्यक वे गुण हैं या नहीं, जिनकी बदौलत लोग खिंचे चले आते हैं और बड़े-बड़े काम सम्भव हो जाते हैं ? मेरा मतलब है , यदि आप अपने भीतर गहराई में देखें , तो क्या आपको वो गुण मिलेंगे जिनकी मदद से आप बड़े सपने साकार कर सकते हैं ?
हमने बचपन में एक अमिताभ बच्चन जी की एक मूवी देखा था उसमें उन्होंने एक डाइयलोग बोला था , जो अब भी मुझे आकर्षित करता है , और मुझे लगता है उसमें दम है - “ मैं जहाँ से खड़ा हो जाता हूँ लाइन वहीं से सुरु हो जाती है । “ और इस डाईलॉग के बाद एक फ़ाइट होती है । और मुझे लगता है वो फ़ाइट ( लड़ाई ) इसलिए हुई थी क्यूँकि उन्होंने अपने आप पे पूरा बिस्वास था लेकिन अभी उन्होंने अपने आपको साबित नहीं किया था और दोस्तों कहीं ना कहीं ऐसा ही हमारे जीवन में भी होता है । जब हम ज़माने को बताते हैं की हम में दम है । हमारे पास एक प्लान है जो आपके जीवन को बदल देगा । आइए लाइन लगाइए हमारे पीछे साथ चलते हैं । तो एक लड़ाई सुरु होती है आपके और ज़माने के बीच में आपके ज्ञान और ज़माने के ज्ञान , आपका जोश और ज़माने के तजुरबे जो उन्हें आपके साथ नहीं आने के कई कारण देते हैं , आपका सकारात्मक नज़रिया और ज़माने का नकारात्मक के बीच , आपके लगातार लगे रहने के जिद्द और और आपके जिद्द को तोड़ने की ज़माने की जिद्द के बीच ।जो हमें दिखाई नहीं देता है । पर इस लड़ाई में वही जीतता है जिसके पास लीडरशिप के सभी गुण होंगे । लीडर्शिप के गुण होंगे तो आपके पीछे भी लाइन लगेगी । लोग आपको सलूट करेंगे । क्यूँकि आपके पहले भी कई लोग इसी प्लान के ज़रिए अपने पीछे लाइन लगवा चुके हैं , जिन्हें आप भी जानते हैं । क्यूँकि उन्होंने अपने आपको प्रूव किया है ।
हर चीज लीडरशिप पर निर्भर करती है । हर चिज लीडरशिप के साथ उठती और गिरती है । और लीडरशिप वास्तव में अंदर से बाहर की ओर विकसित होती है । यदि आप अंदर से वैसे लीडर सकें , जैसा आपको होना चाइए , तो आप बाहर से वैसे लीडर बन जाएँगे , जैसे आप बनना चाहते हैं । तब लोग आपका ख़ुशी- ख़ुशी आपका अनुशरण करना चाहेंगे । और अगर ऐसा हो जाता है , तो आप इस संसार की किसी भी चीज़ को सुलझा सकते हैं ।
धन्यवाद दोस्तों , उम्मीद है आपको आज ये पोस्ट पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर और लाइक करना ना भूलें ।
Comments
Post a Comment