ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
साहस डर की अनुपस्थित नहीं है ; यह तो डर पर नियंत्रण है , डर पर विजय है ।
- मार्क टवेन
असफलता के हज़ार बहाने हो सकते हैं , परंतु अच्छा कारण एक भी नहीं होता ।
- मार्क टवेन ।
दूसरे आपसे उम्मीद करते हैं , उससे ऊँचे पैमाने पर अपना मूल्याँकन करें । कभी भी बहाने ना बनाएँ । कभी भी ख़ुद पर दया न करें । अपने प्रति कठोर और बाक़ी के प्रति दयालु रहें ।
- हेनरी वार्ड बिचर ( उन्निस्वी सदी के ईसाई धर्म गुरु )
- मार्क टवेन
असफलता के हज़ार बहाने हो सकते हैं , परंतु अच्छा कारण एक भी नहीं होता ।
- मार्क टवेन ।
दूसरे आपसे उम्मीद करते हैं , उससे ऊँचे पैमाने पर अपना मूल्याँकन करें । कभी भी बहाने ना बनाएँ । कभी भी ख़ुद पर दया न करें । अपने प्रति कठोर और बाक़ी के प्रति दयालु रहें ।
- हेनरी वार्ड बिचर ( उन्निस्वी सदी के ईसाई धर्म गुरु )
लीडर्स पैदा नहीं होते ; वे बनते हैं अन्य चीज़ों की तरह ही उन्हें बनाने में मेहनत लगती है । और यही वह क़ीमत , हमें इस या किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चुकानी पड़ती है ।
- वीन्स लॉम्बॉर्डी ।
सेना में अनुशासन की अवहेलना से ज़्यादा हानिकारक कुछ भी नहीं है ; क्यूँकि संख्या नहीं , अनुशासन से ही एक सेना दूसरी से श्रेष्ठ बनती है ।
- ज़ार्ज वाशिंगटन
किसी दीर्घकालीन लक्ष्य का पीछा करते समय आत्म- दमन का गुण और उसे बनाए रखने की इक्षशक्ति संचालक मंडल में शामिल होने का उत्कृष्ट प्रशिक्षण है ।
- जॉन वाईनी ।
महान लोगों की जीवनियाँ पड़ने पर मैंने पाया कि उन्होंने सबसे पहले स्वयं पर विजय प्राप्त की ; आत्म-अनुशासन उनके लिए प्रथम स्थान पर था ।
- हेरी एस . ट्रूमैन
यदि आप स्वयं को नहीं जीतेंगे ,
तो हार जाएँग ।
- नेपोलियन हिल ।
जब तक लगाम ना कसी जाए , तब तक कोई घोड़ा कहीं पहुँच पाता । जब तक कि बंधन में ना रखा जाए , तब तक भाप या गैस किसी चीज़ को नहीं चला सकती । जब तक सुरंग में से ना गुज़ारा जाए , तब तक नियाग्रा जलप्रपात कभी प्रकाश और शक्ति में नहीं बदल सकता । इसी तरह कोई भी मनुष्य तब तक महान नहीं बन पाता है , जब तक कि वह एकाग्र , समर्पित और अनुशासित न हो ।
- हेरी इमर्शन फ़रोश्डिक ।
ख़ुद को नियंत्रित करना या जितना एक हज़ार युद्ध जितने से बेहतर है । तब विजय सचमुच आपकी होती है और आपसे कोई नहीं छीन सकता , न देवदूत , न राक्षस , न स्वर्ग , न ही नर्क ।
- बुद्ध ।
सही अनुशासन बाह्य कारणों की विवशता से नहीं बल्कि उन मानशिक आदतों से उत्पन्न होता है , जो आवंछित गतिविधियों के बजाय वांछित गतिविधियों की ओर स्वतः ही ले जाती है ।
- बरट्रेंड रशेल ।
Comments
Post a Comment