ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
कृतज्ञता का नज़रिया
दोस्तों आज का पोस्ट बहुत ही मतवपूर्ण है , क्यूँकि आज का पोस्ट का जो शीर्षक है वो बहुत ही दमदार है । अगर आप सरल होना चाहते हैं तो आपको कृतज्ञ रहना ज़रूरी नहीं मजबूरी है ।
आप देखते होंगे दोस्तों की ग़रीब और ग़रीब अमीर और अमीर होता जा रहा है । आपको क्या लगता है ये ऐसे ही हो रहा है ?
मेरा जवाब है नो मैंने आजतक सैंकड़ों किताबों को पड़ा है , बहुत सारे मोटिवेशनल सेमिनार अटेंड किया है । जो बहुत सारे बुक्स और सेमिनार को अटेंड करने के बाद मैंने जो निष्कर्ष निकाला है वो ये है की आपको कृतज्ञ रहना चाहिए । सबकुछ के लिए । चाहे आपको आज दुःख मिल रहा हो या आपको सुख ही सुख मिल रहा हो ।
आपको लग रहा होगा कि मैं ऐसा क्यूँ बोल रहा हूँ तो मैं इस बात के छोटा सा उदाहरण देना छाऊँगा !
आप फ़र्ज़ करो की आपके घर छोटा सा कोई बच्चा है या ऐसा मान लो की आपका ही कोई घर में लड़का या लड़की है ।आप अपने नौकरी से शाम को वापस लौट कर आते हैं और जैसे ही घर का दरवाज़ा खोलते हैं आपका बच्चा दौड़ कर आता है आपसे लिपट कर प्यार से बोलता है पापा थैंक्स चोक्लेट लाने के लिए , आपको अजीब लगेगा थोड़ा सी भी इंसानियत होगी तो बुरा भी और आप ख़ुद से कहेंगे ओह! काश मैं इसके चोक्लेट ले आता ?
दूसरे दिन भी आप अपने काम जाते हैं और हो सकता है बॉस की टेन्शन और कोई कारण बस आप चोक्लेट लेकर शाम को नहीं आते हैं , लेकिन फिर से आपका बच्चा आता है और कहता है थैंक्स पापा चोक्लेट लाने के लिए ।
अब तो कैसा भी इंसान होने दो झटका ज़रूर लगेगा उसे और मन ही मन सोंचेगा यार कुछ भी हो जाए कल तो मैं चोक्लेट लेकर ही आऊँगा !
फ़र्ज़ करो आप तीसरे दिन भी भूल गए और तीसरे दिन भी आपको सुनने को मिला थैंक्स चोक्लेट के लिए ,
आप ही बताइए दोस्तों क्या लगता है आप कभी चौथे दिन भूलेंगे ?
किसी कारण बस अगर आप चौथे दिन भी भूल गए तो पाँचवे दिन तो ज़रूर लेकर ही आएँगे है ना ??
आप ही बताइए दोस्तों आप एक इंसान होकर एक थैंक्स बोलने से सिर्फ़ जब आप चोक्लेट लाकर दे सकते हैं किसी
बच्चे को तो आप हम सबका का कोई पापा ऊपर बैठा है या नहीं , जिसे हम सब अलग अलग नाम से उस महाशक्ति को बुलाते हैं कोई अल्लाह बुलाता है तो कोई भगवान तो कोई वाहेगुरु या कोई जीसस । हाँ दोस्तों हाँ ऊपर बैठा है हम सब को देख रहा है आपको करोड़पति बनना है या अरबपति आप दिल से थैंक्स तो बोलो !
थैंक्स भगवान अमीर इंसान बनाने के लिए , थैंक्स भगवान एक सफल और सुखी संसार देने के लिए जो चाहते हैं बस उसके लिए आपको थैंक्स कहना है , उनके लिए करोड़पति बनाना और बी॰एम॰डबल्यू॰, या लम्बी कोई भी गाड़ी दिलाना उनके लिए बस चोक्लेट के बराबर ही है ।
कृतज्ञ रहें ।
अपने आने वाले कल का सृजन करने के लिए रात को सोने से पहले अपने आज के दिन के बारे में सोंचें और अच्छे पलों के लिए कृतज्ञता महसूस करें। अगर कोई ऐसी चीज थी जिसे आप अलग तरीके से होते देखना चाहते थे ,तो उसे अपने दिमाग में मनचाहे तरीके से होते हुए देखें ,जैसे हि आप सोने को हों , तब मन ही मन कहे , मैं गहरी नींद सोऊंगा और ऊर्जा से भरपूर होकर जगूंगा। कल का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होगा। सुबह रात्रि !
कृतज्ञता के ऊपर सैंकड़ों किताबें छप चुकी हैं । जैसे - द सीक्रेट , दैनिक प्रेरणा के प्रत्येक दिन।
दोस्तों आज का पोस्ट बहुत ही मतवपूर्ण है , क्यूँकि आज का पोस्ट का जो शीर्षक है वो बहुत ही दमदार है । अगर आप सरल होना चाहते हैं तो आपको कृतज्ञ रहना ज़रूरी नहीं मजबूरी है ।
आप देखते होंगे दोस्तों की ग़रीब और ग़रीब अमीर और अमीर होता जा रहा है । आपको क्या लगता है ये ऐसे ही हो रहा है ?
मेरा जवाब है नो मैंने आजतक सैंकड़ों किताबों को पड़ा है , बहुत सारे मोटिवेशनल सेमिनार अटेंड किया है । जो बहुत सारे बुक्स और सेमिनार को अटेंड करने के बाद मैंने जो निष्कर्ष निकाला है वो ये है की आपको कृतज्ञ रहना चाहिए । सबकुछ के लिए । चाहे आपको आज दुःख मिल रहा हो या आपको सुख ही सुख मिल रहा हो ।
आपको लग रहा होगा कि मैं ऐसा क्यूँ बोल रहा हूँ तो मैं इस बात के छोटा सा उदाहरण देना छाऊँगा !
आप फ़र्ज़ करो की आपके घर छोटा सा कोई बच्चा है या ऐसा मान लो की आपका ही कोई घर में लड़का या लड़की है ।आप अपने नौकरी से शाम को वापस लौट कर आते हैं और जैसे ही घर का दरवाज़ा खोलते हैं आपका बच्चा दौड़ कर आता है आपसे लिपट कर प्यार से बोलता है पापा थैंक्स चोक्लेट लाने के लिए , आपको अजीब लगेगा थोड़ा सी भी इंसानियत होगी तो बुरा भी और आप ख़ुद से कहेंगे ओह! काश मैं इसके चोक्लेट ले आता ?
दूसरे दिन भी आप अपने काम जाते हैं और हो सकता है बॉस की टेन्शन और कोई कारण बस आप चोक्लेट लेकर शाम को नहीं आते हैं , लेकिन फिर से आपका बच्चा आता है और कहता है थैंक्स पापा चोक्लेट लाने के लिए ।
अब तो कैसा भी इंसान होने दो झटका ज़रूर लगेगा उसे और मन ही मन सोंचेगा यार कुछ भी हो जाए कल तो मैं चोक्लेट लेकर ही आऊँगा !
फ़र्ज़ करो आप तीसरे दिन भी भूल गए और तीसरे दिन भी आपको सुनने को मिला थैंक्स चोक्लेट के लिए ,
आप ही बताइए दोस्तों क्या लगता है आप कभी चौथे दिन भूलेंगे ?
किसी कारण बस अगर आप चौथे दिन भी भूल गए तो पाँचवे दिन तो ज़रूर लेकर ही आएँगे है ना ??
आप ही बताइए दोस्तों आप एक इंसान होकर एक थैंक्स बोलने से सिर्फ़ जब आप चोक्लेट लाकर दे सकते हैं किसी
बच्चे को तो आप हम सबका का कोई पापा ऊपर बैठा है या नहीं , जिसे हम सब अलग अलग नाम से उस महाशक्ति को बुलाते हैं कोई अल्लाह बुलाता है तो कोई भगवान तो कोई वाहेगुरु या कोई जीसस । हाँ दोस्तों हाँ ऊपर बैठा है हम सब को देख रहा है आपको करोड़पति बनना है या अरबपति आप दिल से थैंक्स तो बोलो !
थैंक्स भगवान अमीर इंसान बनाने के लिए , थैंक्स भगवान एक सफल और सुखी संसार देने के लिए जो चाहते हैं बस उसके लिए आपको थैंक्स कहना है , उनके लिए करोड़पति बनाना और बी॰एम॰डबल्यू॰, या लम्बी कोई भी गाड़ी दिलाना उनके लिए बस चोक्लेट के बराबर ही है ।
कृतज्ञ रहें ।
अपने आने वाले कल का सृजन करने के लिए रात को सोने से पहले अपने आज के दिन के बारे में सोंचें और अच्छे पलों के लिए कृतज्ञता महसूस करें। अगर कोई ऐसी चीज थी जिसे आप अलग तरीके से होते देखना चाहते थे ,तो उसे अपने दिमाग में मनचाहे तरीके से होते हुए देखें ,जैसे हि आप सोने को हों , तब मन ही मन कहे , मैं गहरी नींद सोऊंगा और ऊर्जा से भरपूर होकर जगूंगा। कल का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होगा। सुबह रात्रि !
कृतज्ञता के ऊपर सैंकड़ों किताबें छप चुकी हैं । जैसे - द सीक्रेट , दैनिक प्रेरणा के प्रत्येक दिन।
Comments
Post a Comment