Skip to main content

-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स

ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के  मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सप...

प्रबल आत्मविश्वास चार्ट के 7 बिंदू और उसका इस्तेमाल हर दिन कैसे करें ?

प्रबल आत्मविश्वास चार्ट के 7  बिंदू  और उसका इस्तेमाल हर दिन कैसे करें ?

1  मैं जानता हूँ की मैं जो काम सुरु करता हूँ ,मुझमें उसे पूरा करने की काबिलियत है। मैं जानता हूँ , मुझे बा बिस्वास करना है और फिर जोश्ल , आक्रमक अंदाज में कर्म करना है।  मैं विस्वास को स्थापित करूँगा।

2 . मुझे अहसास है की मेरे विचार अंततः भौतिक आकार लेंगे और भौतिक अवस्था में साकार हो जायेंगे।  इसलिए मैं जो बनने का इरादा रखता हूँ , उस व्यक्ति  सोंचने , इस  मानसिक तस्वीर को हकीकत में बदलने पर हर दिन ध्यान केंद्रित करूँगा ( मैं डायमंड बन कर ही रहूँगा )

3 . मैं उन बुनियादी सिद्धांतों में माहिर होने के दृढ़ इरादे से अध्यन कर रहा हूँ , जिनके जरिये मैं जीवन की मनचाही चीजों को अपने प्रति आकर्षित कर सकता हूँ।  इस अध्यन के जरिये मैं ज्यादा आत्म-विश्वासी और ज्यादा प्रसन्न बन रहा हूँ।  मैं अपने साथियों के प्रति ज्यादा सहानभूति विकसित कर रहा हूँ और मानसिक तथा शारीरिक दोनों दृस्टि से ज्यादा शक्तिशाली बन रहा हूँ।  मैं मुस्कान को सिख रहा हूँ , जो होंठों के साथ-साथ दिल पर आती है

4 . मैं अब माहिर बन रहा हूँ की किसी काम को पूरा न कर पाने की आदत पर क़ाबू पाऊँ ।अब मैं पहले अपने मनचाहे कामों की योजना बनाऊँगा , उनकी स्पष्ट मानसिक तस्वीर बनाऊँगा और फिर मैं किसी चीज़ को अपनी योजनाओं में हस्तचेप नहि करने दूँगा , जब तक कि मैं उन्हें सचमुच पूरा न कर लूँ ।

5. मैंने स्पष्ट रूप से उस काम का नक़्शा और योजना बना ली है, जिसे मैं अगले पाँच साल तक करने का इरादा रखता हूँ । मैंने पाँच वर्षों में से हर एक के लिए अपनी सेवाओं की क़ीमत तय की है , जिसे मैं कार्यकुशल , सन्तुस्तिदायक सेवा के सिद्धांत के कठोर अमल के ज़रिए पाना चाहता हूँ ।

6. मुझे पूरी तरह अहसास है की सच्ची सफलता सिर्फ़ तभी मिलेगी , जब मैं "स्वर्णिम नियम '' के सिद्धांतों का कठोरता से पालन करूँगा । इसलिए मैं कोई ऐसा सौदा नहीं करूँगा , जिसमें सभी सलगन लोगों को समान लाभ न मिलता हो । जिन शक्तियों का मैं इस्तेमाल करना चाहता हूँ , उन्हें मैं अपनी ओर सफलतापूर्वक आकर्षित करूँगा । मैं दूसरों की सेवा करने की इक्षा की वजह से दूसरों को अपनी सेवा करने के लिए प्रेरित करूँगा । मैं अपनी दयालुता और मित्र बन्ने की इक्षा की वजह से अपनी साथियों की मित्रता हासिल करूँगा । मैं डर की जगह पर साहस विकसित करके डर को मिटा दूँगा । मैं आस्था विकसित करके संदेह मिटा दूँगा । मैं मानवता के प्रति प्रेम विकसित करके नफ़रत और आलोचना को हटा दूँगा ।

7. मैं अपने पैरों पर खड़ा होऊँगा और अपनी बात स्पष्ट , सटीक व सरल भाषा में व्यक्त करूँगा । मैं शक्ति व उत्साह से इस अन्दाज़ में बोलूँगा , जिससे बिस्वास जागृत हो । मैं ख़ुद में दूसरों की रुचि जगाऊँगा, क्यूँकि पहले मैं उनमें रुचि लूँगा । मैं स्वार्थ को हटा दूँगा और उसकी जगह पर सेवा भाव रखूँगा ।



धन्यवाद दोस्तों ,
          दोस्तों मुझे पूरा बिस्वास है ये जो मैंने आज का पोस्ट जो लिखा है इसे पड़ने के बाद आपके अंदर आत्मविश्वास आया होगा , मुझे पर्सनली तो ये पड़ने के बाद बहुत फ़र्क़ पड़ा था क्यूँकि इसके लेखक बहुत शानदार हैं और बुक उतना ही दमदार है , जो मैंने आज का पोस्ट लिया उस किताब का नाम है  सम्पन्नता के छिपे हुए रहस्य 
लेखक हैं - नेपोलियन हिल। 

Comments

Popular posts from this blog

चिंता छोड़ो सुख से जियो

चिंता छोड़ो सुख से जियो - एक ऐसी किताब जो मुझे लगता है की हर घर में होना ही चाहिए।  आप देख रहे हैं की अभी कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में पुरे संसार में फैला हुआ है , अभी भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन हो रखा है ,वैसे में घर पे खाली बैठे हैं ,मन में तरह-तरह के विचार आने लगते हैं। भविष्य को लेकर वायरस को लेकर ,अपने परिवार  में चिंता होना सुरु हो जाता है। वैसे में यह किताब आपके लिए मार्गदर्शिका का काम करेगी , में हर चिंता पर विजय  प्राप्त कर सकते हैं इसके  बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है ,जैसे - चिंता के बारे में मूलभूत तथ्य ,जो आपको पता होने चाहिए।  वर्तमान में एक-एक दिन जियें -हमारा काम यह देखना नहीं की दूर धुधंलके में क्या दीखता है , करना है  सामने है। बाइबल के शब्द -आने वाले कल की चिंता मत करो।  वही खुस है और केवल वही खुस है , जो आज को अपना कह सकता है , जो आत्मविश्वास से कह सकता है ; कल तुम्हें जो करना है कर लेना ,मैंने आज जी लिया है।  चिंताजनक स्थतियों को सुलझाने का जादुई फार्मूला के बारे में बताया गया है - ...

आप शिखर पर तब होते हैं , जब .....

आप शिखर पर तब होते हैं , जब ..... आप स्पष्ट रूप से समझ लें की असफलता मात्र एक घटना है कोई व्यक्ति नही    है ; की आपका पिछली रात को समाप्त हो चुका है और आज आपका बिलकुल नया दिन है ।   आपने अतीत के साथ मित्रता की है , आपका ध्यान वर्तमान पर केंद्रित है और अपने भविष्य के प्रति आशावादी हैं ।   आप जानते हैं कि सफलता ( एक जीत ) आपको बनाती नहीं है और असफलता ( एक हार ) आपको तोड़ती है नहीं है ।   आप विश्वास , आशा और प्रेम से परिपूर्ण है , और क्रोध , लालच अपराधबोध , ईर्ष्या या बदले की भावना से अलग रह कर जीते हैं ।   आप पर्याप्त रूप से इतने परिपक्व हैं की अपनी संतुष्टि को थोड़ी देर के टाल सकते हैं और अपना ध्यान अधिकारों से दायित्वों की ओर स्थान्तरित कर सकते हैं ।   आप यह बात जानते हैं की जो चिज नैतिक रूप से सही है , उसका समर्थन करने में असफल रहना , आपराधिक रूप से ग़लत चीज़ का शिकार होने की शुरुआत है ।...

कुछ भी संभव है

कुछ भी संभव है  इम्पॉसिबल क्या है ? कुछ नहीं। सबकुछ संभव है। हमलोग रोज देखते हैं की कुछ लोग कुछ नहीं होते हैं हमलोग  रोज देखते हैं की कुछ लोग काम जब शुरुआत करते हैं तो उनके पॉकेट में कुछ नहीं होता है लेकिन मरने से पहले उनके पास पूरा संसार है ,यह है क्योँकि वे इसे देख सकते हैं वास्तव में जो वे देखना चाहते हैं यदि आप इसे अपने दिमाग ,में देखते हैं यह आपकी जिंदगी में हो सकता है यदि किसी ने आपसे पहले इसे प्राप्त किया है तो आप भी इसे प्राप्त कर सकते हैं मैं आपको गॉरन्टी दे सकता सकता हूँ आप जो कुछ भी ढूंढ रहे हैं उसी संदर्भ में इसी महान दुनिया में लोग उसे प्राप्त कर रहे हैं। कहानी ढूंढें। आदर्श बनायें और उस से बेहतर कर के दिखाएँ कोई मैटर  नहीं करता की आपके त्वचा का रंग कौन  सा है ? कोई मतलब नहीं की आपने कहाँ  जन्म लिया है ? कोई मतलब नहीं की आपके दोस्त रिस्तेदार परिवार का दायरा क्या है ? सिर्फ एक तत्व पे निर्भर करता है वह है आप ! आप जो सोंचते हैं  संभव है कुछ भी संभव  है  लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब आप ...