ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी 1944 एक कनाडाई-अमरीकन आत्म-विस्वास और प्रेरक सार्वजानिक वक्ता और लेखक है वह सत्तर से अधिक पुष्तकों के लेखक हैं ,जिनका दर्जनों भाषाओँ में अनुवाद किया गया है। उनकी लोकप्रिय पुस्तकें ,अर्न व्हाट यू आर रियली ,इट दैट फ्रॉग! और द साइकोलॉजी ऑफ़ अचीवमेंट है आइये इनके मोटिवेशनल विचारों को जानते हैं।-ब्रायन ट्रेसी के मोटिवेशनल कोट्स 1 जिंदगी में कॉम्बिनेशन लॉक जैसी जैसी होती है ,बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे तो ताला खुल जायेगा। ब्रायन ट्रेसी मैंने पाया है की भाग्य की भविष्यवाणी की जा सकती है। यदि आप अधिक भाग्य चाहते हैं ,तो ज्यादा जोखिम लें। ज्यादा सक्रीय बनें। ज्यादा बार नजर में आएं। ब्रायन ट्रेसी यहाँ नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाने का तीन हिस्सों का सरल फार्मूला बताया जा रहा है : थोड़ी जल्दी आएं ,थोड़ी ज्यादा मेहनत से काम करें और थोड़ी ज्यादा देर तक ऑफिस में रुकें। इस फॉर्मूले का पालन करने पर आप अपने प्रर्तिस्पर्धाओं से आगे निकल जाएंगे की वे आपकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। ब्रायन ट्रेसी सेल्सपर्सन ,उद्दमी य
अगर आप सेफ शॉप हैं तो आप इस कहानी को पड़ने के बाद मोटीवेट हो सकते हैं आप[ पाएंगे इस कहानी में की कैसे एक छोटा सा गौरया ने इतने बड़े हाथी को हरा दिया। उसी तरह से आप आज आप हो सकते हैं अकेले हैं कम पैसा कमा रहे हों लेकिन एक दिन आएगा और एक दिन बड़े बड़े लोग आपके टीम और आपके सामने नतमस्तक होंगे टीम वर्क में वो ताकत है। आज मैंने यह कहानी एक किताब सीक्रेट्स ऑफ़ लीडर्स से लिया है।
एक बार की बात है एक जंगल में गौरैया की एक जोड़ी रहते थे। एक बड़ा पेड़ पर उनका घोंसला था। एक बार माँ गौरैया अंडे दिए। एक दिन पेड़ की छाया आराम करने के लिए एक हाथी आया। उस दिन गर्मी बहुत थी ,हाथीने खेल खेल में उसी शाखा को तोड़ दिया जिसपर गौरैया आराम कर रहे थे।अंडे गिर गया और टूट गया। किसी भी तरह गौरैया की जोड़ी बच गया।
अगर आप सेफ शॉप कंपनी में ज्वाइन हैं हैं तो और लीडर हैं तो यह बात याद रखें जो आपके आपके साथ ज्वाइन हैं उनका उपयोग न करके उनका दिल से सम्मान करें लापरवाही टीम के साथ सही नहीं है
धन्यवाद दोस्तों।
अगर मेरी कहानी आप सबको अच्छी लग रही तो कृपया कर शेयर करें और कमैंट्स करें।
एक बार की बात है एक जंगल में गौरैया की एक जोड़ी रहते थे। एक बड़ा पेड़ पर उनका घोंसला था। एक बार माँ गौरैया अंडे दिए। एक दिन पेड़ की छाया आराम करने के लिए एक हाथी आया। उस दिन गर्मी बहुत थी ,हाथीने खेल खेल में उसी शाखा को तोड़ दिया जिसपर गौरैया आराम कर रहे थे।अंडे गिर गया और टूट गया। किसी भी तरह गौरैया की जोड़ी बच गया।
महिला गौरैया पर रोना शुरू कर दिया ... अपने फूटे हुए अण्डों को देखकर। तभी एक कठफोड़वा वहाँ पहुंचा जिसका की नाम था " सुदंसणक " ,वह गौरैया का दोस्त था। कठफोड़वा ने कहा " रोने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि , एक व्यक्ति जो मर गया और समय कभी वापस नहीं आता है। "जो कुछ भी आप कहते हैं कि ठीक है: गौरैया मां ने कहा।लेकिन मेरे दु: ख तब तक बने रहेंगे जब तक की वो दुष्ट हाथी जिंदा है। यदि आपने मेरी मदद की हाथी से बदला लेने में तो मैं इसका जिंदगी भर अहसान मानूंगी। जबतक मैं उस दुष्ट को अपने अंजाम तक न पहुंचा दूँ ,तब तक मेरा दुःख दूर नहीं होगा।
कठफोड़वा गौरैया मदद करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद कठफोड़वा अपने दोस्त मक्खी विनरवा को बुलाने चला गया। उसने पूरी कहानी उसे सुनाई और विनरवा आसानी से तैयार हो गया गोरैया की मदद करने के लिए। तब वो दोनों मेघानन्द मेडक पास गए जो की मक्खी का दोस्त था।
मेंढक ने जब पूरी कहानी सुनी वह बहुत गुस्सा हुआ उस दुष्ट हाथी के ऊपर और कहा क्या उस हाथी को हमारे सामूहिक शक्ति का अहसास नहीं है। हम कराएँगे उसे सामूहिक शक्ति का अहसास।
फिर मेंढक योजना बनाई जिसके अनुसार मक्खी को भिनभिना कर ध्वनि बनाने के लिए कहा ,हाथी के कानो में जो जिससे हाथी खुशी से आँखें बंद कर लेगा और अधिक की आशा में वो आँखें बंद ही रखेगा ।इसी समय कठफोड़वा अपनी नुखीली चोंच से हाथी को अंधा कर देगा। दोपहर को जब हाथी पानी की तलाश में निकलेगा तो उस प्यासे हाथी को आवाज सुनाई देगी मेघानन्दमेंढक की , जो की मेघानन्द एक खाई के पास से आवाज निकल रहा रहा होगा। हाथी उस आवाज को पीछा करना जारी रखेगा क्योंकि उसे लगेगा की पानी इधर ही है और हाथी उस बड़े खाई में गिर जायेगा और उसकी मौत हो हो जाएगी।
ये प्लान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और हाथी की मौत उस खाई में गिरकर हो गई।
- टीम वर्क चमत्कार करने में समर्थ है , अकेले किसी की बस में कोई काम नहीं वो टीम वर्क से संभव है। हालांकि कहावत है: कई लोगों की रायसे काम बिगड़ जाता है लेकिन यह वहां पे लागु नहीं होता है जहां पे कार्य वेल प्लान हो और सभी को अपना अपना रोले पता हो तो तो मन चाहा रिजल्ट मिएगा
- जो बड़ा और शक्तिशाली है वो लापरवाही से अपने मजे के लिए छोटे और शक्तिहीन को रौंद नही सकते हैं। उन्हें जवाबी हमला जरूर मिलेगा। यही बात लीडर पे लागु होता है।
अगर आप सेफ शॉप कंपनी में ज्वाइन हैं हैं तो और लीडर हैं तो यह बात याद रखें जो आपके आपके साथ ज्वाइन हैं उनका उपयोग न करके उनका दिल से सम्मान करें लापरवाही टीम के साथ सही नहीं है
धन्यवाद दोस्तों।
अगर मेरी कहानी आप सबको अच्छी लग रही तो कृपया कर शेयर करें और कमैंट्स करें।
Comments
Post a Comment